आज यानि 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है।
क्रिसमस का पर्व लोगों के लिए बहुत खास होता है और क्रिसमस पर लोग धूम-धाम से जश्न मनाते हैं। इस दिन को आम लोगों से लेकर बी-टाउन स्टार्स तक मनाते हैं। अब स्टार्स इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। जी दरअसल कुछ स्टार्स ने फैमिली और फ्रेंड्स लंग ये त्योहार सेलिब्रेट किया तो कुछ ने गरीबों के साथ। इस लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोन भी शामिल है जिन्होंने इस खास दिन पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
जी दरअसल सनी लियोन ने पति डेनियल वेबर और जुड़वा बच्चों अशीर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के साथ लोगों में खाना बांटने निकलीं। आप देख सकते हैं इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं। इन तस्वीरों में अशीर-नोहा अपने नन्हें हाथों से लोगों में खाना बांट रहे हैं। आप सभी देख सकते हैं सनी के बेटे का यह अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।
सनी के इस नेक काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब काम के बारे में बात करें तो सनी लियोन को जल्द ही एक्ट्रेस डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘अनामिका’,’रंगीला’ और ‘The Battle of Bhima Koregaon’ में नजर आएंगी। वैसे इन दिनों सनी अपने गाने मधुबन को लेकर चर्चाओं में है और इस गाने को बैन करने की मांग जारी है। इस गाने को हिन्दू देवी-देवताओं का अपमाना बताया जा रहा है और इस गाने के अलावा जल्द ही सनी मछली गाने में भी नजर आने वाली हैं।
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू