उर्फी जावेद से लेकर जेनिफर विंगेट तक, टीवी एक्ट्रेस ने भी टैटू बनवा रखा है। जो किसी को समर्पित है या फिर कुछ प्रेरणा देते हैं। तो आइए देखे इन टीवी एक्ट्रेस के टैटू
उर्फी जावेद
अपने अतरंगी फैशन के चलते चर्चों में रहने वाली उर्फी जावेद भी टैटू लवर है।


ऊर्फी ने अपनी बॉडी पर एक पत्ती जैसा टैटू बनवा रखा हैं।
जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने अपनी पीठ पर कंधे के पास एक टैटू बनवाया है। इसमें लिखा है हकुना माटाटा जिसका अर्थ है आराम से लो। साथ ही उन्होंने अपने बाएं पैर पर भी एक टैटू बनवाया है जिसे वह हर समय फ्लॉन्ट करती रहती हैं।

अनीता हसनंदानी

अनीता ने अपने पति रोहित रेड्डी के लिए एक टैटू बनवाया है। अनीता हसनंदानी रेड्डी ने सात साल पहले 2014 में अपनी पहली शादी की सालगिरह के दौरान टैटू बनवाया था। अनीता ने रोहित के शुरुआती अक्षर आर को अपनी बाईं कलाई पर लिखवाया है।

करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना भी टैटू की बेहद शौकीन हैं। उन्होनें अपनी मां के लिए टैटू बनवाया है। करिश्मा ने अपने हाथ में हिंदी में मा लिखा हुआ टैटू बनवाया है और हिप्स में भी एक टैटू बनवाया है

निया शर्मा

निया शर्मा ने भी टैटू बनवा रखा है। निया ने अपने हाथ में एक टैटू बनवाया है जिसका अर्थ एक अच्छा दिन है।
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू