24.1 C
Raipur
September 22, 2023, 10:49 pm
- Advertisement -

अच्छे नंबरों से पास कराने और परीक्षा में सहयोग करने के शिक्षक ने लिए 5 हज़ार,एडवांस में मांगी थी घुस

बताया गया कि शिक्षक अच्छे नंबरों से पास कराने और परीक्षा में सहयोग करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, जिले के देवलाई गांव निवासी रामू रैकवार से उनकी बेटी को अच्छे नंबरों में पास कराने और परीक्षा में सहयोग करने के लिए शिक्षक घनश्याम अहिरवार ने 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद रामू रैकवार ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस (Sagar Lokayukta) से की।

सूचना पर सागर लोकायुक्त ने आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार, अध्यापक (माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़ को नरसिंहगढ़ के सीतानगर तिराहा पर रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Corruption Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Latest Articles