अजीबोगरीब मामला सामने आया. पति की शादी के मंडप में पत्नी ने जमकर हंगामा किया. पत्नी को खबर मिली थी कि पति दूसरा शादी रचा रहा है.
पत्नी के पहुंचने से शादी का मंडप सुर्खियों में आ गया. हंगामा देख मौके पर पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस ने समझाइश देकर हंगामा शांत कराया. हालांकि लाख प्रयास के बावजूद पत्नी शादी नहीं रुकवा पाई. मामला नागझिरी थाना क्षेत्र के हामूखड़ी इलाके का है. मुकेश पिता मांगीलाल रांगोटा की शादी हो रही थी. मंडप में सब कुछ ठीक चल रहा था. मेहमान शादी की खुशियों में मस्त थे.
पति की शादी के मंडप में पहुंच गई पत्नी
अचानक मुकेश की पहली पत्नी सीमा परिहार बेटे के साथ विवाह मंडप में पहुंच गई. सीमा ने मुकेश को बेटे की कसम देकर शादी करने से रोक दिया. शादी के मंडप में सन्नाटा पसर गया. सीमा ने लोगों से कहा कि 4 साल के बेटे का जीवन बर्बाद हो जाएगा. इसलिए शादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. पत्नी की धमकी सुनकर शादी के मंडप मं अफरा तफरी फैल गई. सीमा परिहार ने दावा किया कि मुकेश से शादी 2013 में हुई थी. दोनों का 4 वर्षीय बेटा भी है. पति की जिद को देखकर सीमा ने डायल हंड्रेड के जरिए पुलिस को बुला लिया. दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पुलिस ने बातचीत की.
इस वजह से पुलिस नहीं रोक पाई शादी
समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ. हालांकि मुकेश की दूसरी शादी करा दी गई. थाने में सीमा परिहार और मुकेश नागझिरी के बीच जोरदार बहस भी हुई. इसके बाद मुकेश पक्ष के लोगों ने पुलिस थाने पर कुछ दस्तावेज पेश किए. दस्तावेज सीमा और मुकेश के बीच कानूनी रूप से तलाक के कागजात थे. पुलिस ने दस्तावेज देखकर मुकेश को जाने दिया. पुलिस का कहना था कि तलाक के बाद मुकेश कानूनन रूप से दूसरी शादी कर सकता है. सीमा परिहार ने तलाक की जानकारी छुपाते हुए पुलिस को बुलाया था.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….