प्यार में प्रेमी सब कुछ करने को तैयार हो जाते हैं तो कुछ लोग उम्र, बच्चे और रिश्ते सब कुछ दांव पर लगाकर भी पीछे नहीं हटते। दरअसल तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, पति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को मप्र से बरामद कर लिया, लेकिन जब उसे बच्चों और पति के सामने लाया गया तो उसने पहचानने से साफ इनकार कर दिया।

महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इतना ही नहीं तीन दिन उसके बच्चे हर रोज थाने जाकर मां से मिलने का प्रयास करते हैं, लेकिन महिला उनसे मिलने से इंकार कर देती है।
दरअसल, राजस्थान के जयपुर में झोटवाड़ा में गुर्जर कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महिला 6 जून को अपने पति, दो बेटी और एक बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी। पत्नी के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट पति ने झोटवाड़ा थाने में दर्ज कराई थी, करीब 10 दिन के प्रयास के बाद पुलिस ने महिला को मध्यप्रदेश से बरामद किया और जयपुर लेकर आई। यहां आने के बाद इस महिला ने अपने पति और बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया।
प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है महिला
महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है, अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है, लेकिन कलयुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्चे मां से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन मां मिलने को तैयार नहीं है। पिछले 3 दिन से महिला का पति, सास-ससुर और तीनों बच्चे पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन महिला शक्ल तक देखने को तैयार नहींं। अपनी मां का इस व्यवहार से 12 साल बेटा, 9 और 8 साल की दोनों बेटियां फफक-फफक कर रोने लगे। वहीं, उसके पति की आंखों में भी आंसू आ गए, बच्चों को बिलखता हुआ देखकर भी महिला का दिल नहीं पसीजा।
तीन साल से है अफेयर
मिली जानकारी के अनुसार महिला का प्रेमी से पिछले तीन साल से प्रेम-संबंध है, महिला के पति ने एक एनजीओ से भी संपर्क किया। समाजसेविका कमलजीत कौर ने भी थाने आकर महिला को समझाने का प्रयास किया, उसके बच्चों की दुहाई भी दी, लेकिन महिला घर वापस आने को राजी नहीं हुई। उसकी एक ही जिद है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।