तिरंगे से मुर्गे की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक ओर जहां इस वीडियो को लेकर यूजर्स में गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीं पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) की है जहां सिलवासा (Silvassa) में एक शख्स मांस की दुकान पर तिरंगे से मुर्गे की सफाई करते दिखा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सिलवासा पुलिस के मुताबिक, शख्स द्वारा तिरंगा का इस तरह इस्तेमाल किया गया है जो साफ तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. पुलिस ने बताया जिस दुकान का ये वीडियो है ये शख्स भी उसी जगह काम करता है. मामले की शिकायत मिलने पर इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
पुलिस ने मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि इस शख्स को गुरुवार (20 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार (22 अप्रैल) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दरअसल, इस तरह के मामले में दोषी को करीब 3 साल की सजा, जुर्माना या दोनों सजा मिल सकती है. वहीं, शख्स द्वारा तिरंगे के इस तरह इस्तेमाल पर सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा देखने को मिला. एक यूजर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दूसरे ने लिखा ये बेहद निंदनीय है. ऐसा करना देश का अपमान है. एक अन्य यूजर ने वीडियो पर अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि पुलिस को तुरंत इसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. वहीं, एक यूजर ने लिखा, इस तरह के लोगों को देश में रहने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
- ये होंगे छत्तीसगढ़ के चौथे नए सीएम
- Rojgar Samachar Patra: रोजगार समाचार पत्र साप्ताहिक डायरेक्ट उपलब्ध …
- NET UGC दिसम्बर 2023 EXAM ADMIT CARD डाउनलोड लिंक
- Bank of Baroda Bharti 2023: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- गणतंत्र दिवस परेड 2024 नई दिल्ली में प्रदर्शित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी निर्माण के संबंध में