सक्ती– जिले में गुणवत्ताहीन बीज बेचने वाले विक्रेता पर सख्त कार्रवाई की गई। विक्रेता का बीज लायसेंस लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर सक्ती श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिया गया था कि किसी भी विक्रेता द्वारा अमानक स्तर का खाद, बीज दवा विक्रय किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा दुकानों से धान दलहन तिलहन के बीज का सैम्पल लेकर जांच के प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच में निजी विक्रेता नेगी कृषि केंद्र फर्सवानी डभरा का धान बीज स्वर्णा अमानक स्तर का पाया गया। निरीक्षण डभरा के द्वारा अमानक बीज को बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस संबंध में विक्रेता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। विक्रेता द्वारा दिया गया जवाब असंतोष जनक पाया गया ,साथ ही विक्रेता बीज प्राप्ति का स्त्रोत बताने में असफल रहा। उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा नेगी कृषि केंद्र फर्सवानी संचालक श्रीमती द्रौपदी चन्द्रा का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि खाद बीज दवा के सैम्पल लेकर जांच करायें जा रहें हैं। किसी भी विक्रेता का सामग्री अमानक स्तर का पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- राज्य में बदली मतगणना की तारीख, अब इस तारीख को होगी मतगणना
- 2 से 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट: यहाँ जमकर बरसे बादल, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान…
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…