Home Google News Chhattisgarh Jobs Trending Topics Today Raipur Web Stories

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विराट मानस गान सम्मेलन गुंजाय मान हो रहा राम नाम भक्ति का बना हुआ है माहौल

सुमित सेन/खरोरा– ग्राम पंचायत केसला में चल रहे हैं रामायण गान में बस्तर से आए रामायण व्याख्याकार ने सबका ध्यान आकर्षित किया जो उन्होंने सरल शब्दों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी को प्रेरणा दाई और सबको अपने जीवन में सिख लेते लेने की बात कही वही धमतरी से आय पोषण साहू ने मानवता का धर्म बताया जिसमे दया प्रेम और त्याग का भाव हो केशला प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी विभिन्न जिलों से राम मानस मंडली की टोलियां अपनी प्रस्तुति देने आ रही है प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ 23 फरवरी गुरुवार शाम 3 बजे कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था सभी जिलों से टोली आती है जो 3 दिनों तक अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस तीन दिवसीय आयोजन की व्यवस्था हेतु क्षेत्र के समाज सेवी दान दाताओं द्वारा एवम सरस्वती शिव शक्ति रामायण मंडली के तत्वधान में और ग्रामवासी केसला के सहयोग से आयोजित है।

Join WhatsAppJoin Telegram