गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसे अगवा कर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की सोशल चैटिंग साइट के जरिए लड़की से दोस्ती हुई थी।
इसके बाद उससे मिलने के लिए पहुंच गया। लड़की के लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। इससे पहले की आरोपी उसे लेकर भाग पाता, पुलिस ने पकड़ लिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय एक महिला ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी लापता हो गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल ही कार्रवाई और तलाश शुरू कर दी। इस बीच बुधवार रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। उसके साथ एक नाबालिग भी थी। पुलिस ने गुमशुदा लकड़ी की फोटो से मिलान किया तो पहचान हो गई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना परिचय गोरखपुर निवासी मेराज अंसारी के रूप में दिया। पुलिस को बताया कि उसकी शेयर चैट पर लड़की से जान पहचान हुई थी। वह दो दिन पहले ही नाबालिग से मिलने के लिए यहां पहुंचा था और गौरेला के एक होटल में रुका था। मेराज ने पुलिस को बताया कि नाबालिग को होटल में बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे गोरखपुर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….