ऊनी कपड़े (Woolen clothes) बहुत डेलिकेट होते हैं। ऐसे में उन्हें मेन्टेन करना भी इतना आसान नहीं होता। इसलिए ऊनी कपड़ों की रेग्युलर धुलाई जरूरी है। हालांकि धुलाई करते समय भी कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए। नहीं तो ऊनी कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं। धुलाई करते समय ये 5 टिप्स आपकी मदद करेंगी।

टिप 1: डिटरजेंट पाउडर यूज नहीं करें
ऊनी कपड़ों की धुलाई डिटरजेंट पाउडर (Woolen clothes) से नहीं करें। डिटरजेंट में हार्ड केमिकल्स होते हैं जिससे ऊनी कपड़ों को नुकसान हो सकता है। इसकी बजाय लिक्विड डिटरजेंट का ही यूज करें। लिक्विड डिटरजेंट ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल होते हैं।
टिप 2 : बेबी सोप का भी यूज कर सकते हैं
सबसे बेस्ट तो यही है कि ऊनी कपड़ों की धुलाई में लिक्विड डिटरजेंट का ही यूज करें। लेकिन अगर लिक्विड डिटरजेंट नहीं है तो आप ऊनी कपड़ों की धुलाई में बेबी सोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
टिप 3 : ऊनी कपड़े हाथ से ही धोएं
वॉशिंग मशीन कपड़ों को ट्विस्ट करके धोती है जिससे ऊनी कपड़े डैमेज हो सकते हैं या उनका साइज चेंज हो सकता है। इसलिए ऊनी कपड़ों (Woolen clothes) को खासकर स्वेटर्स को हाथ से या बहुत ही सॉफ्ट मुलायम ब्रश से ही साथ साफ करें।

टिप 4 : ठंडे पानी में ही धोएं
ऊनी कपड़ों को कभी भी गर्म पानी (Woolen clothes) में ना धोएं। इससे उनके रोएं निकल सकते हैं। हमेशा ठंडे पानी का ही यूज करें। अगर बहुत ही जरूरी तो पानी को हल्का-सा गुनगुना कर सकते हैं।
टिप 5 : अगर दाग लग जाएं
अगर ऊनी कपड़ों (Woolen clothes) में दाग लग जाए तो एक टिश्यू पेपर लें। उसमें हल्का- सा साबुन लगाकर हल्के हाथों से पोंछ लीजिए। दाग हट जाएंगे। केवल दाग को हटाने के लिए कपड़े को पूरा धोना जरूरी नहीं है।
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू