त्वचा के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. कमिकल युक्त प्रोडक्ट्स न केवल महंगे होते हैं बल्कि ये लंबे समय में हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम भी करते हैं.
ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन चीजों के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं. साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती हैं. ये चेहरे पर नेचुरल निखार लाने में मदद करती हैं. ये चेहरे के दाग धब्बे और मुंहासों जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती हैं. चेहरे के लिए आप कौन सी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए यहां जानें.
एलोवेरा फेस मास्क
एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके चेहरे पर नेचुरल निखार लाने का काम करता है. ये फेस पैक आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाने में मदद करता है.
ओटमील फेस मास्क
एक बाउल में एक छोटा चम्मच जैतून का तेल लें. इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेसन और दूध
एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें. इसमें कच्चा दूध मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करेगा. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चंदन और गुलाब
एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे लगभग 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज