सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के पास सुनहरा मौका है. राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर (SI) तक के 16,614 पदों पर भर्ती निकाली है. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर विजिट कर आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता और अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 है.
- SCT PC सिविल और/या समकक्ष – 15644
- SCT SI सिविल और/या समकक्ष – 554
- SCT PC IT और CO/मैकेनिक/ ड्राइवर – 383
- SCT SI IT और CO/PTO/AFI FPB – 33
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में तीन राउंड की परीक्षा आयोजित होगी. प्रीलिम्स लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
और अंतिम लिखित परीक्षा (FWE). अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य के स्थानीय हैं, उन्हें 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपये निर्धारित है.
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई डिग्री, केंद्रीय अधिनियम, राज्य के अनंतिम अधिनियम, या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान द्वारा प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही SI पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए जबकि कांस्टेबल पद के लिए आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
- CG VIDEO: माँ बम्लेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद
- वायरल VIDEO: रात में लोगों के घर की घण्टी बजा रही है न्यूड महिला, सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
- बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हुए सड़क हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई कार
- युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित भूमि दिलवाने को लेकर ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये मिलेगा महंगा, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू