आज शनि देव करने वाले है कुंभ राशि मे प्रवेश, अब इन राशियों पर पड़ेंगे यह प्रभाव,और इनकी चमकेगी किस्मत

वृषभ राशि (Taurus)- शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष होने जा रहा है. जिन लोगों को काम में सफलता पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा था, उन्हें शनि का यह राशि परिवर्तन अच्छे परिणाम प्रदान कर सकता है. आपकी प्रतिभा का सराहना होगा. ऑफिस में आपके काम को जो लोग नजरअंदाज करते थे, वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. धन की कमी दूर होगी. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा.

कर्क राशि (Cancer)-  कर्क राशि वालों के लिए शनि का यह राशि परिवर्तन चुनौतियां लेकर आ रहा है. कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या आरंभ होगा. शनि की ढैय्या धन, सेहत और दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान धन का व्यय अधिक होगा. रोग आदि भी परेशान कर सकते हैं. आपके लिए यह समय कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है. इसलिए विशेषस सावधानी बरतें.

तुला राशि (Libra)- शनि देव की ये उच्च राशि मानी जाती है. इस राशि के लोगों पर शनि देव की शुभ दृष्टि रहती है. लेकिन तुला वाले इस समय शनि ढैय्या से पीड़ित हैं. लेकिन इस साल आपको शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाएगी. 29 अप्रैल 2022 को शनि जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब आप शनि की दशा से मुक्त हो जाएंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- 29 अप्रैल 2022 से वृश्चिक राशि पर भी शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. शनि की ढैय्या इस दौरान आपके क्रोध में वृद्धि कर सकती है. गलत निर्णय से जीवन प्रभावित हो सकता है. योजना असफल हो सकती हैं. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. जीवन साथी का ध्यान रखें और विवाद और तनाव से बचें. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि की ढैय्या से राहत मिल सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)- शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही इन्हें धन लाभ के अच्छे संकेत हैं. इस राशि के बीमार जातकों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख समृद्धि और धन वैभव से भर जाएगा. इनका भाग्य पूरा साथ देगा. बिगड़े काम अब बनने लगेंगे. जिन लोगों की शादी में अड़चने आ रही थीं, अब दूर हो जाएंगी.