UPSC Success Story : अपने भौकाल के लिए लिए तो कई आईपीएस ऑफिसर मशहूर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसे सात साल जेल में रहना पड़ा. सात साल बाद 2017 में उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. इस आईपीएस ऑफिसर से माफिया और डकैत से लेकर कई आईएएस अधिकारी तक खौफ खाते हैं. कलेक्टर तक को जेल भेज चुका चुका है.
इस आईपीएस ऑफिसर का नाम है दिनेश एमएन, पूरा नाम मुंगनहल्ली नारायणस्वामी दिनेश है. 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस एमएन दिनेश को हाल ही में एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक की सिविल सेवा परीक्षा
एमएन दिनेश ने 1993 में कर्नाटक के देवणगेरे से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके आईपीएस बन गए.
दिनेश एमएन के पिता थे तहसीलदार
आईपीएस दिनेश एमएन का जन्म 6 सितंबर 1971 को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले की चिंतामणी तहसील के मुनागनाहल्ली गांव में हुआ. उनके पिता का नाम नारायण स्वामी है. दिनेश की शादी विजयलक्ष्मी से हुई है. उनकी पत्नी ने पीएचडी किया है. वह एक कॉलेज में पढ़ाती हैं. दिनेश एमएन के पिता कर्नाटक में तहसीलदार थे. दिनेश बताते हैं कि उनके पिता का सपना था कि वे सिविल सेवा ज्वाइन करें.
कई भ्रष्ट अधिकारियों को पहुंचाया जेल
आईपीएस दिनेश एमएन ने राजस्थान एसीबी में रहते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा. इसमें सबसे बड़ा नाम आईएएस अधिकारी अशोक सिघवी का है. सिंघवी को ढाई करोड़ रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा फरवरी 2021 में गुढ़ामालानी के एसडीएम सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई की.
हिट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर में जाना पड़ा जेल
उदयपुर एसपी रहते हुए आईपीएस दिनेश एमएन ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर हिट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर किया. जिसके चलते उन्हें सात साल तक जेल में रहना पड़ा. फाइनली 2017 में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया.
- Chhattisgarh के लिए मोदी की गारंटी 2023 का यह रहा संकल्प पत्र PDF – डाउनलोड लिंक
- अब WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर दिखाए कर सकते हैं चैटिंग, जानिए कैसे
- 75 लाख भारतीयों के व्हाट्सअप हुए बैन, जानिए इस बैन होने की वजह…
- ओपी चौधरी को क्या मिल सकती है CM की कुर्सी, अमित शाह ने कहा था बड़ा आदमी बनाऊंगा…
- Shocking News: कोविड-19 भारत में वापसी आ गई, 88 नये मामले की हाल ही में हुई पुष्टि