41.1 C
Raipur
May 31, 2023, 3:15 pm
- Advertisement -

VIDEO: हाथी को शेर बना रहे थे अपना शिकार, यह देखकर जंगली भैसों के झुंड ने किया कमाल और बचाई हाथी की जान

वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. आमतौर पर शेर जब शिकार कर रहे होते हैं तो कोई भी दूसरा जानवर उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है. लेकिन कभी-कभार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कई सारे शेर मिलकर एक छोटे हाथी का शिकार कर रहे थे, लेकिन भैंसों के झुंड ने आकर उसकी जान बचा ली.

शेरों पर टूट पड़ा भैंसों का दल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई शेर मिलकर जंगल में घूम रहे हाथी के बच्चे को पकड़ लेते हैं और फिर शिकार में लग जाते हैं. हाथी की चीख सुन वहां एक भैंसा आता है और फिर देखते ही देखते सारी सेना ही बुला लाता है. सभी मिलकर शेरों पर अटैक कर देते हैं और हाथी के बच्चे की जान बचा लेते हैं. भैंसों के झुंड ने शेरों को इतना डराया कि वे मौके से ही फरार हो गए.

यहां देखिए जंगल का वीडियो

शेर, हाथी और भैंसे से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे अभी तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: