तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक 45 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए ट्रिपल तलाक दे दिया, क्योंकि वह साइबर फ्रॉड में 1.50 लाख रुपये गँवा बैठी थी.
हालांकि, पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि भारत में 2017 से तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रख दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्रापड़ा की निवासी 32 वर्षीय मुस्लिम महिला ने शुक्रवार को अपने पति के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके शौहर ने 1 अप्रैल को उसे फोन पर तीन तलाक दिया था. महिला ने बताया कि उसका पति गुजरात में रहता है. जब उसे यह बात पता लगी कि मैं साइबर फ्रॉड के चक्कर में 1.5 लाख रुपये हार चुकी हूं, तो उसने वहीं से फोन पर मुझे तीन तलाक दे दिया. महिला तीन बच्चों की मां है. 15 वर्ष पूर्व उसका निकाह हुआ था.
केंद्रपाड़ा सदर पुलिस स्टेशन के इंसपेक्टर सरोज कुमार साहू ने जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है. साहू ने कहा कि महिला ने कहा कि उसे दहेज से संबंधित प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ा, इसलिए उसके पति के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं और दहेज रोकथाम अधिनियम के तहत भी केस भी दर्ज किए गए हैं. बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने 2017 में तीन तलाक पर बैन लगा दिया था.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….