प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुरूद कुटेला में विश्व ग्लूकोमा(काला मोतिया) सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया

Advertisement

सुमित सेन/खरोरा-आंखें प्रकृति की एक अनमोल देन है अतः इसकी सुरक्षा एवम देखभाल बहुत आवश्यक है! इसकी सुरक्षा एवं बचाव के लिए अनेकानेक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष भर चलते रहते हैं इसी तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य कुरूद कुटेला एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला एवं कोरासी में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काला मोतियाबिंद के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं जांच हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में स्क्रीनिंग हेतु ईश्वर कनौजे नेत्र सहायक अधिकारी की उपस्थिति रही।

उन्होंने बताया की ग्लूकोमा के पहचान हेतु कुछ लक्षण जैसे दृष्टि का दायरा का कम होना ,प्रकाश के स्रोत के चारों ओर इंद्रधनुष रंगीन घेरे दिखाई पड़ना, पढ़ने के चश्मा नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, सिर और भौहों के आसपास दर्द बने रहना, उजाले से अंधेरे में के जाने पर आंखों का अंधेरे के अभ्यस्त होने के अधिक समय लगना आदि से इसे पहचाना जा सकता है। ग्लाकोमा समान्यतः 40 वर्ष की उम्र के बाद होने वाली बीमारी है अतः 40 वर्ष के बाद प्रत्येक व्यक्ति को अपने आंखों के प्रेशर की जांच करानी चाहिए साथ ही काला मोतिया ऐसे व्यक्ति को हो सकता है जिसकी आंखों में कभी चोट लगी हो ,परिवार में पहले से कभी काला मोतिया रहा हो, बीपी शुगर आदि के कारण यह बीमारी हो सकती है, इस बीमारी से कम हुई रोशनी को वापस नहीं लाया जा सकता किंतु इसका नियमित जांच एवं विशेषज्ञ की सलाह अनुसार दवाई के सेवन से आंखों की दृष्टि को सुरक्षित रखा जा सकता है ।

यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर, जिला अंधत्व नियंत्रण समिति रायपुर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी आरंग के मार्गदर्शन में 12 मार्च से 18 मार्च तक किया जा रहा है ।कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरुद से श्रीमती रोशनी रात्रे अंजू लता टंडन ग्रामीण चिकित्सा सहायक ,श्रीमती देवकी वर्मा जय प्रभा चंद्राकर स्टाफ नर्स, सत्यभामा निषाद मेडिकल लब टेक्नोलॉजिस्ट, राहुल ध्रुव फार्मासिस्ट, अशोक देवांगन सेवती पैकरा ,नारद साहू, मालू चक्रधारी एवं गांव के नागरिकों की उपस्थिति रही ।

इसी प्रकार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला मैं पवन चंद्राकर सरपंच कुटेला, केशव धीवर उपसरपंच, मोतीलाल साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं ग्राम कोरासी में अश्वनी साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं जनप्रतिनिधि मितानीन , ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।