CG– राज्य पुलिस सेवा के 36 उप पुलिस अधीक्षकों का बड़ा तबादला लिस्ट जारी किया गया हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं जो लम्बे वक़्त से एक ही जगह पर जमे थे। (CG DSP Transfer List) इस सूची में कई जिला मुख्यालय के सीएसपी और अनुविभागो में बतौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर तैनात डीएसपी का तबादला हुआ हैं। गृह विभाग के अवर सचिव की तरफ से यह सूची जारी की गई हैं


