Chhattisgarh Budget 2024: इन दो जिलों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 404 करोड़ का प्रावधान

Advertisement

रायपुर. छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में है छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध  पहचान ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक नजर आई.

ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की  तस्वीर दिखा. बता दें कि वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद ओपी चौधरी ने अलग-अलग विभाग के मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक की. फिर चर्चा के बाद प्रदेश के बजट तैयार किया है. पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट सदन में पेश किया था. विधानसभा आने से पहले वित्त मंत्री ने ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे. बजट पेश करने से पहले राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रभु राम और माता सीता का आशीर्वाद लिया.

इन दो जिलों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 404 करोड़ का प्रावधान

राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के 404 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट 2024 की प्रमुख घोषणाएं:

  • Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर लेना हमारी प्राथमिकता है. हम अंधेरों के बीच सफलता को खोजेंगे. 
  • Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री बोले- भारत को सूपर पावर बनते हमारी पीढ़ी देख रही है. आज देश अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था. 
  • छत्तीसगढ़ बजट 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- पिछली सरकार में काफी भ्रष्टाचार हुआ. किसानों से लूट की गई. किसी को 6 रुपये तक नहीं मिला. युवाओं के साथ भी अन्यया हुआ. युवाओं के साथ भी अन्यया किया गया.
  • Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- जीडीपी को 5 सालों में दोगुना करने का हमारा लक्ष्य है. 5 सालों के लक्ष्य है, 10 लाख करोड़ की जीडीपी तक पहुंचने के लिए हमने 10 स्तंभ तैयार किये हैं.
  • Chhattisgarh Budget 2024: भिलाई और आस-पास के इलाकों को विकसित किया गया. दुर्ग में सेंटर ऑफ इंटरफ्रिनोरशिप सेंटर होगी. बीपीओ और केपीओ के लिए आईटी पार्क बनाया जाएगा.
  • Chhattisgarh Budget 2024:  विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 266 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: पूंजीगत व्यय को सुनिश्चित करना लक्ष्य, पिछली साल की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि किया गया. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल करेंगे. इको टूरिजम विकसित करना, 5 शक्तिपीठ की स्थापना होगी.
  • Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री बोले- राज्य में निजी निवेश को सुनिश्चित करेंगे. पीपीपी मोड पर प्राइवेट इनवेसेंट को बढ़ावा देंगे. बस्तर और सरगुजा को फोकस करेंगे, आर्थिक विकास करेंगे.
  • छत्तीसगढ़ बजट 2024: छत्तीसगढ़ आर्थिक सहालाकार काउंसिल का होगा गठन
  • Chhattisgarh Budget 2024: साय सरकार का GYAN पर फोकस
  • G – गरीब
    Y- युवा
    A – अन्नदाता
    N- नारी
  • Chhattisgarh Budget 2024: 1 मार्च से महिलाओं को महातारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा. सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे. 
  • Chhattisgarh Budget 2024: शक्ति पीठ के लिए 5 करोड़, राम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़, युवाओं के उद्यम योजना, स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़, इनवेंस्ट छत्तीसगढ़ के लिए भी प्रावधान.
  • छत्तीसगढ़ बजट 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था. अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं. कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान. नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: शक्तिपीठ योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान. दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान. युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान. स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: कृषि बजट में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है. कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. दुर्ग और सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना.
  • Chhattisgarh Budget 2024: बजट में पीएम आवास ग्रामीण के लिए 8369 करोड़, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना 2088 करोड़, स्व सहायता समूहों के लिए 561 करोड़, कचरा प्रबंधन के लिए 400 करोड़ और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 94 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना. सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: जल जीवन मिशन की मॉनिटरिंग के लिए डैश बोर्ड, जल की गणवत्त की मॉनिटिंग होगी.
  • Chhattisgarh Budget 2024: बजट में पेयजल के लिए 5047 करोड़, पूरक पोषण आहार के लिए 700 करोड़, मातृ वंदन योजना के लिए 117 करोड़, क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना में 20 करोड़ का प्राविधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: युवा कल्याण पुरस्करा का ऐलान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: UPSC की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान. 5 सालों तक निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे. फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान.
  • Chhattisgarh Budget 2024: राजस्व प्रकरणों के लिए अतिरिक्त न्यायालय, और तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद सृजित होंगेपुलिस में 1889 पदों पर भर्तीसाइबर क्राइम रोकने 4 साइबर थाना खुलेंगेपांच नए महिला थाना खुलेंगे
  • Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान5 नए जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगीछत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: रायपुर और बिलासपुर में स्मार्ट सिटी के लिये 404 करोड़ का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024:  1002 करोड़ प्राविधान शहरी क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा आवासस्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड़ का प्राविधान किया गया है22 स्थानों पर सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा, 148 करोड़ रुपये का प्राविधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: छोटे घरों के लिए भवन निर्माण की बेहतर व्यवस्था होगाइलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने बजट में प्राविधाननवा रायपुर स्मार्ट सिटी के लिए 206 करोड़मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना शुरू करेंगे, 5 करोड़ का प्राविधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड़ रुपये का प्रावधानहिंदी और छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगातेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: नवा रायपुर में संगीत महाविद्यालय साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ रुपये का प्रावधानशाहिद वीर नारायण सिंह स्वास्थय योजना लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधानसिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधानमेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़ रुपये का प्रावधानमनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी
  • Chhattisgarh Budget 2024: लैब टेक्नीशियन के 375 पद सृजित होंगे15 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगेआयुर्वेद कॉलेज खुलेंगेभूमिहीन किसानों के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधानमजदूरों के लिए श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में प्रावधान किया गया हैप्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष 10000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 500 करोड़ का प्रावधान.अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान.श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: हाफ बिजली बिल योजना : 400 यूनिट खपत तक हाफ बिजली. इसके लिए 1274 करोड़ा का प्रावधान किया गया है
  • छत्तीसगढ़ बजट 2024: लोक निर्माण विभाग के लिए 23,300 करोड़ का प्राविधानराज्य में सड़कों के निर्माण बेहतर होंगेपुल, पुलिया, ओवरब्रिज, भवन, बनेंगे
  • Chhattisgarh Budget 2024: युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगीसौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: 2024-25 का बजट अनुमान 1,47,500 करोड़ अनुमानित है
  • Chhattisgarh Budget 2024: प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • Chhattisgarh Budget 2024: 2023-24 में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है
Updated: February 9, 2024 — 5:42 pm