अंबिकापुर के दरिमा स्थित एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस मिला

Advertisement

रायपुर: अंबिकापुर के दरिमा स्थित एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस मिल गया है। राज्‍य सरकार ने एयरपोर्ट का विकास 3-सी व्हीएफआर श्रेणी में करने के बाद दिसंबर 2022 में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन में लाईसेंस के लिए आवेदन जमा किया गया था। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 15 मार्च 2024 को एयरपोर्ट का बहुप्रतीक्षित लाईसेंस जारी कर दिया गया है। अंबिकापुर एयरपोर्ट के लाईसेंसिंग के साथ राज्य में अब आरसीएस योजनांतर्गत बिलासपुर, जगदलपुर सहित 03 लाईसेंस युक्त एयरपोर्ट हो गये हैं। 3-सी व्हीएफआर श्रेणी का लाईसेंस प्राप्त होने पर अब अम्बिकापुर एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान के माध्यम से विमान सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो सकेगा। राज्य शासन द्वारा पूर्व से ही अम्बिकापुर एयरपोर्ट से रायपुर, बिलासपुर, लखनऊ, पटना, रॉची के लिये विमान सेवा संचालन प्रारंभ किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ होने पर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा व क्षेत्र के विकास को गति प्राप्त होगी।

Updated: March 15, 2024 — 8:27 pm