छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अब 7 मार्च को नहीं आएगी, 🙄 पूरा मामला

Advertisement

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अब 7 मार्च को नहीं आएगी। महिला एंव बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। उनकी तरफ से समय मिलने पर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसे कांग्रेस ने महतारियों के साथ धोखा बताया है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आचार संहिता से पहले रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी सभा आयोजित करने की तैयारी में है। इसलिए महिलाओं को पैसे मिलने में अभी समय लगेगा। इससे पहले 8 मार्च को कार्यक्रम होने वाला था। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम नहीं हो पाया।

Updated: March 7, 2024 — 7:13 pm