41.1 C
Raipur
June 1, 2023, 6:37 pm
- Advertisement -

Balodabazar: विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ हुए पूरे प्रदेश के तहसीलदार, लिया लामबंद का फैसला दी आंदोलन की चेतावनी

Balodabazar-जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ पूरे प्रदेश के तहसीलदार लामबंद हो गए है। विधायक की धमकी के बाद पूरे प्रदेश के तहसीलदार ने लामबंद का फैसला लिया है। साथ ही विधायक की धमकी पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

तहसीलदारों ने मांग पूरी ना होने कि स्थिती में 19 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते दिनों विधायक के निजी हाइवा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद कसडोल विधायक शकुंतला साहू भड़क गई और तहसीलदार का ट्रांसफर करा दिया। आपको बता दें कि तहसलीदार ने अवैध रेत परिवहन मामले में कार्रवाई की थी।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: