एक 28 वर्षीय युवती ने महिला थाने में कोर्ट के जरिए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. कोर्ट से आए इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मामले में पीड़िता ने जीजा के दोस्त पर 1 महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी आगरा (उत्तर प्रदेश) में हुई है. शादी के बाद से ही बड़ी बहन के पति और उसके दोस्त का पीड़िता के घर आना-जाना था. लगातार घर आने से उसकी जीजा के दोस्त से पहचान हो गई. 1 महीने पहले उसके जीजा का दोस्त हरिओम उसके घर आया और उसकी बहन के बुलाने की बात कहते हुए साथ ले गया. रास्ते में धौलपुर जिले में अपना कमरा दिखाने के बहाने उसे ले गया, जहां ने एक महीने तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर खाली कागज पर उसके हस्ताक्षर करा लिए. पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर निकली. पुलिस ने इस्तगासा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….