CG Board Exam Result: जारी हुआ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां एक क्लिक पर पाएं अपना रिजल्ट

Advertisement

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माशिमं द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं का परिणाम किया जारी, 10 वीं में परिणाम 75% तो 12वीं में 80% परिणाम रहा….

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थीं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 02 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम आज जारी हो गया है।

CG Board Exam Result पिछले साल 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. इसे देखते हुए माशिमं इस वर्ष भी इसी तिथि के आसपास नतीजे घोषित करने की तैयारी में जुटा था. गत वर्ष कक्षा 10वीं में 74.23 प्रश विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.30 फीसदी था.

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप

राहुल यादव, प्रथम स्थान

3ich – 593

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप

विधि भोसले, प्रथम स्थान

3ich-491

रिजल्ट का प्रतिशत

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं)

75.05 प्रतिशत

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं)

79.96 प्रतिशत

यहां देख सकेंगे 10वीं-12वीं का रिजल्ट

CG Board Exam Result बता दें कि 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.