CG Govt Job: बिना इस कोर्स के बन सकेंगे टीचर, आत्मानंद में निकली भर्ती…जल्द करें आवेदन

Advertisement

छत्तीसगढ़-खबर उनके लिए है जो टीईटी व सीटीईटी नहीं किया है और टीचर बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। छत्तीसगढ़ के बस्तर, कांकेर जिले के सरकारी स्कूलों में कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोडेकुर्से, कोयलीबेड़ा, आमाबेड़ा, हल्बास, कोरर, बांदेस अंतागढ़, हरनगढ़, नरहरदेव, सरोना में शिक्षक, सहायक शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, एक्सरसाइज टीचर, असिस्टेंट टीचर साइंस, असिस्टेंट लैब टीचर और ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे जान लें कि ये वैकेंसी संविदा पर निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख 3 जुलाई है।

पद- टीचर, कंप्यूटर टीचर, एक्सरसाइज टीचर, असिस्टेंट टीचर, असिस्टेंट साइंस टीचर, असिस्टेंट लैब टीचर
योग्यता, सैलरी-
टीचर- 50 प्रतिशत नबरों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। साथ ही एनसीटीई के मुताबिक, बीएड/डीएड/डीएलएड अनिवार्य है। बता दें कि इस पद पर टीईटी पास को वरीयता दी जाएगी। टीईटी पास उम्मीदवार न मिलने पर बीएड/डीएड/डीएलएड में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। सैलरी- 35400 रुपये
कंप्यूटर टीचर- इस पद पर 50 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस या आईटी में ग्रेजुएशन, सैलरी- 35400 रुपये

एक्सरसाइज टीचर- इस पद के लिए 50 प्रतिशत नंबरों के साथ शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन, सैलरी- 35400 रुपये
असिस्टेंट टीचर- इस पद के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास। साथ ही डीएड/डीएलएड जरूरी। इस पद पर भी टीईटी को वरीयता मिलेगी। असिस्टेंट साइंस टीचर- इस पद के लिए साइंस या मैथ विषय के साथ 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास। डीएड या डीएलएड जरूरी, सैलरी- 25300 रुपये
असिस्टेंट लैब टीचर- इस पद के लिए उम्मीदवार को बायोलॉजी ग्रुप के साथ 12वीं पास होना होगा। साथ ही डीएड या डीएलएड जरूरी। सैलरी- 22400 रुपये