42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 4:52 pm
- Advertisement -

CG: आज ख़रोरा पहुँचेगी संतो की पद यात्रा, होगा भव्य स्वागत

सुमित सेन/खरोरा:-हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा 16 मार्च को खरोरा पहुंचेगी। यह पद यात्रा चार शक्तिपीठ से निकली है। इस दौरान क्षेत्र के सर्व समाज के लोग यात्रा में शामिल साधु, संतों का स्वागत करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को खरोरा में बैठक हुई। कि चंदरपुर से निकली मां चंन्द्रहासनी यात्रा कई जिलों से होकर आज रायपुर जिले में प्रवेश करेगी जिसका आज दोपहर 2 बजे ग्राम भैंसा, 3 बजे कनकी, 4 बजे आजाद चौक बुडेरा, 5 बजे सिंगादुरिया चौक केसला सहित शाम 6 बजे खरोरा में भव्य स्वागत किया जाएगा। खरोरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक में आम सभा के बाद इन संतों का खरोरा में ही रात्रि विश्राम होगा।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: