34.2 C
Raipur
May 31, 2023, 5:00 am
- Advertisement -

RAIPUR: सरल पेपर देख खिल उठे बच्चों के चेहरे

सुमित सेन/ख़रोरा:-भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा परीक्षा केंद्र में आज 10 वी बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हुआ।केंद्राध्यक्ष रजनी मिंज ,सहायक केंद्राध्यक्ष हरीश देवांगन, पी देवांगन ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में 10 वी के 357 छात्र ,छात्रायें पचरी विद्यालय, मोहरेंगा विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा बेलदार सिवनी विद्यालय, हाई स्कूल इलदा, हेल्पिंग हैंड, ज्ञानज्योति स्कूल के छात्र छात्रायें सम्मिलित हो रहे हैं।आज प्रथम दिवस हिंदी के पर्चे में 6 छात्र अनुपस्थित रहे।अर्थात कुल351 छात्रों ने परीक्षा दी है।इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र में जिसके केन्द्राध्यक्ष अगनु टंडन है ,यहां भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के 235 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।आज हिंदी के पेपर में 5 छात्र अनुपस्थित रहे ,इस तरह230 छात्र आज उपस्थित थे।आज का पेपर सरल था, बच्चे खुश थे।यह जानकारी शाहिना परवीन ने दी है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: