RAIPUR Rakhwar sena: छत्तीसगढ़िया रखवार सेना का सराहनीय कदम, गली मोहल्लों में जाकर नशे के खिलाफ छेड़ा अभियान..

Raipur Rakhwar sena: राजधानी रायपुर में रखवार सेना ने अनोखे अंदाज में छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान। रखवार सेना ने नशे पर लगाम कसने के लिए गली मोहल्ला में घर घर जाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। जिसमे उन्हें महिलाओं और युवाओं का शत प्रतिशत सहयोग प्राप्त हो रहा है अभियान में पुलिस प्रशासन भी अपना योगदान पूर्ण रूप से दे रही है। रखवार सेना ने नशा मुक्ति के लिए लोगों से अपील भी की है नशा मुक्ति के लिए अपने मोहल्ले के खुद रखवार बनो और नशे से अपने परिवार को दूर रखो।

छत्तीसगढ़िया रखवार सेना