पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड की ओर से 4790 पद कॉन्सटेबल सिविल के भरे जाने हैं. constable (Civil) पदों के लिए लिखित परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की जानी है.
लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी होना है.
ओडिशा पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड, कॉन्सटेबल सिविल की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड opssb.onlineregistrationforms.com पर जारी करेगा. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले एडमिट कार्ड को अपनी लॉग इन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
Odisha Police constable exam admit card ऐसे करें डाउनलोड
opssb.onlineregistrationforms.com पर जाएं.
होम पेज पर admit card link लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
इसे डाउनलोड, सेव और प्रिंट करें.
Odisha Police Constable सिलेबस 2023 एग्जाम पैटर्न
Odisha Police Constable written exam 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 100 सवाल होंगे. ये सवाल उड़िया भाषा (ओडिशा भाषा), इंग्लिश भाषा, Arithmetic, एप्टिट्यूड टेस्ट, लॉजिकल रीजनिंग और अन्य सब्जेक्ट्स.
पासिंग क्राइटेरिया
लिखित परीक्षा 120 मिनट की होगी. पेपर में ऊपर बताए गए टॉपिक्स से सवाल आएंगे. पेपर में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. गलत आंसर पर 0.25 नंबर काटा जाएगा. जो कैंडिडेट इस पेपर में नहीं बैठेंगे, वे डिस्कवालीफाई माने जाएंगे.
कितने नंबर पर एग्जाम में पास माना जाएगा, ये क्राइटेरिया स्टेट सेलेक्शन बोर्ड की ओर से रिक्रूटमेंट नियमों के मद्देनजर तय किया जाएगा.
-फिजिकल स्टेंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे.
-ट्रांस्जेंडर कैंडिडेट्स के पास दोनों ऑप्शन हैं, वे मेल और फीमेल दोनों कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के तौर पर टेस्ट दे सकते हैं.
सैलरी
पदों पर चुने जाने वाले कैंडिडेट्स का पे स्केल ORSP नियम 2017 के तहत पे मेट्रिक्स लेवल 05 से होगी. पे मेट्रिक्स स्केल 21,700- 60100 तक रहेगा.
Odisha Police Constable 2023 से जुड़ी बाकी डिटेल यहां देखें
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…
- ग्राम कोकड़ी मे आयोजित होगी अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता….
- छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आयेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत….