42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 5:19 pm
- Advertisement -

CG: एबीसी के विद्यार्थीयों ने 10 बोर्ड में परचम फहराया

सुमित सेन/खरोरा-10 वीं बोर्ड परीक्षा में एबीसी पब्लिक स्कूल, सारागांव के विद्यार्थीयों ने डिस्टेंसन के साथ उत्तीर्ण होकर अंचल में परचम फहराया हैं। छात्र आफताब आलम 94.33 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान एवम् मानसी वर्मा एवम् दीपक टुमरेटी क्रमश: 89.83 एवम् 87.50 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं तथा 90 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं एवम् 70 प्रतिशत विद्यार्थीयों को विभिन्न विषयों में डिस्टेंसन प्राप्त हुए हैं।

इस मौके पर शाला प्रबंधन एवम् प्राचार्य ने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों एवम् शिक्षकों के कड़ी मेहनत को देते हुए बताया कि सीबीएससी करिकुलम की एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण तथा स्किल एजुकेशन कारगर साबित हुआ है। इस एजुकेशन से बच्चों को अच्छे मार्क्स तो मिलते ही हैं साथ ही उन्हें भविष्य में कैरियर बनाने में भी सहायता मिलेगी।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: