42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 5:19 pm
- Advertisement -

CG Big ब्रेकिंग: नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला, हमले में 1 जवान शहीद, जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार

राजनांदगांव-नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है. जानकारी के अनुसार, इस हमले में 1 जवान शहीद हो गया और 1 जवान घायल है. वहीं खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. नक्सलियों की तलाश में राजनंदगांव पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रही है. वहीं नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले किया है. घटना की पुष्टि एसडीओपी नक्सल ऑपरेशन अजित ओगरे ने की है.

बता दें कि, जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली घटना हुई है. राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने चेकप्वाइंट लगाया था. इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. 2 दिन पहले पुलिस ने 180 पेटी शराब पकड़ी थी. इसी के तहत कड़ी सुरक्षा को लेकर प्वॉइंट लगाए गए थे.

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: