42.1 C
Raipur
June 1, 2023, 4:51 pm
- Advertisement -

रायगढ़: ठाकुरदेव महोत्त्सव मेला 2023 का हो रहा आयोजन..

रायगढ़: ठाकुरदेव महोत्त्सव मेला 2023 का आयोजन
रायगढ़ जिला विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ छाल एडु चंद्रशेखरपुर में राठिया समाज आदिवासी समाज द्वारा ठाकुरदेव महोत्सव मेला का आयोजन 18 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक किया जा रहा है, ठाकूरदेव महापूजा विगत कई वर्षों से ठाकुर देव ट्रस्ट चंद्रशेखपुर एड़ू, राठिया (कंवर) विकास समिति छाल एवं अखिल भारतीय चंद्रवंशीय राठिया (कंवर) उत्थान समिति हाटी तत्वधान में किया जा रहा है , जहां समाज कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए जाते है जिसमे सामूहिक विवाह के साथ साथ औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर एवं प्रदर्शनी लगाई जाती है जहां कोई भी समाज का व्यक्ति शामिल होकर प्रशिक्षण ले सकता है , एवं अपना व्यापार शुरू कर सकता है।

सामूहिक विवाह समारोह 19 फ़रवरी को किया गया जिसमे जहां हजारों की संख्या में राठिया(कंवर) समाज के लोग मौजूद रहे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए वहीं सरवन कुमार सिदार आदिवासी कांग्रेस ज़िला प्रभारी रायगढ़ उपस्थित रहें कार्यक्रम को संबोधित करने के पश्चात विवाहित जोड़ियों को आर्शीवाद प्रदान कर कवासी लखमा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सरवन कुमार सिदार आदिवासी कांग्रेस प्रभारी रायगढ़ को हेलीकॉप्टर में अपने साथ रायपुर प्रवास लेकर गए ।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: