CG breaking: दहेज़ मे मिला था होम थिएटर, होम थिएटर फटने से दूल्हे सहित 2 की मौत, 6 घायल
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है. होम थियेटर फटने की वजह से एक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. परिवार में दो दिन पहले ही शादी थी, दूसरे दिन हादसे से गांव दहल उठा है.
बताया जा रहा कि 2 दिन पहले की होम थिय़ेटर मिला था.
दरअसल, रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारी गांव में आज सुबह लगभग 9 बजे घर में रखे होम थियेटर फट गया. इस हादसे में 2 की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है.
बताया जा रहा है कि 1 ही परिवार के रहने वाले हैं ये लोग, जिसकी मौत हुई है, उसकी 2 दिन पहले ही शादी हुई थी. ग्राम चमारी का पूरा मामला है. मौके पर पुलिस मौजूद है. मृतक का नाम राजकुमार, हिमेन्द्र मेरावी है.
- RAIPUR: रखवार सेना द्वारा जबर प्रदर्शन, इस मामले को लेकर टिकरापारा थाने का घेराव…
- CG Train Cancelled: रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें….यहां एक क्लिक पर देखें लिस्ट
- CG बड़ी खबर: एम्बुलेंस कर्मचारी रहेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन में, असुविधा के लिए जताया खेद
- CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में अब इनके वेतन में हुई बढ़ोतरी, देखें आदेश
- CG ब्रेकिंग: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा…..