चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से गले पर वार किया है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम पेपरछेड़ी में महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा कि पति अर्जुन देशमुख उम्र करीब 50 वर्ष अपनी पत्नी पर शक करता था, जिससे आए दिन आपसी विवाद भी होता था.
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अर्जुन ने अपनी पत्नी शारदा को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे के कार्यवाही और जांच की जा रही है.
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज