पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 लाख रुपये के दो नग तेंदुए के खाल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी तेंदुए के खाल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने धरदबोचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, सरंगपाल के पास दो लोग तेंदुए की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा.
दोनों ही आरोपी रैतुराम कोर्राम और तीजुराम कश्यप कोंडागांव जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी तेंदुए की खाल अपने पास रखे हुए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, मरदापाल के जैतु बघेल और पुलराम कोर्राम ने उन्हें यह खाल कांकेर में जाकर बेचने कहा था. बेचने पर उन्हें 30-30 हजार रुपये देने की बात कही गई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब्त किए गए तेंदुए के खाल की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….