Raipur में साइबर रावण, पुलिस ने की चिटरो से सावधान रहने की अपील

Advertisement

Raipur में साइबर रावण, पुलिस ने की चिटरो से सावधान रहने की अपील

रायपुर: राजधानी रायपुर में नवरात्री के विसर्जन के साथ ही विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। डब्लूआरएस में कॉलोनी में हर बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक दशहरा उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ने की सम्भावना है, लिहाजा पुलिस और प्रशासन ने आम जनों की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए यहाँ भी जवानों की तैनाती करने में जुटी हुई है। दशहरा पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए शहर का यातायात विभाग भी तैयार है।

बात करें रायपुर पुलिस के इन तैयारियों से अलग जागरूकता की तो पुलिस ने इस बार आम लोगों को साइबर ठगी धोखधड़ी से बचाव के उपाय बता रही है। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा रावण का पुतला भी तैयार कराया है, जिसे साइबर रावण का नाम दिया गया है। दशहरे पर यह अनोखा रावण लोगों को साइबर क्राइम से बचने और ठगों से सतर्क रहने की समझाइस देते और उन्हें जागरूक करते देखा जा सकता है।

Updated: October 23, 2023 — 4:17 pm