राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है।नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम की डूबने से मौत हो गई है.
जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है।एक युवक के शव की तलाशी की जा रही थी। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज सुबह बरामद की गई है। SDRF की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद एक युवक की शव आज सुबह ही मिली है।
नहाने के लिए चार युवक आए थे ब्लू वाटर
Blue water mine found dead body of third youth आपको बता दें कि चार युवकों ने नहाने के लिए ब्लू वाटर में आए थे। नहाने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गइ थी। दो युवकों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं तीसरे युवक की तलाश जारी था, जो आज काफी मसक्कत के बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया है।
बता दें कि बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी थी और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चलाने के बाद तीसरे युवक की तलाश की।
- राज्य में बदली मतगणना की तारीख, अब इस तारीख को होगी मतगणना
- 2 से 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट: यहाँ जमकर बरसे बादल, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान…
- IDBI Bank Bharti: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- SBI Clerk Bharti: एसबीआई क्लर्क के 8425 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG Weather Alert: इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी…