रायपुर – चंगोराभाठा निवासी प्रार्थी गंगाराम यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 52 साल, मंजीत हाईट्स के पास बने नाली में कचरा फैकने गया था जिसे कचरा फैंकते देखकर वहीं के निवासी शुभम श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव एवं सुनील श्रीवास्तव के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी को अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का और लकडी के पट्टे से मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान प्रार्थी की बहू द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियान उसके साथ भी अश्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी बहू सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरेापियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शुभम श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं मुकेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पट्टा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. शुभम श्रीवास्तव पिता मुकेश श्रीवास्तव उम्र 21 साल निवासी श्रीराम नगर न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
02. सुनील श्रीवास्तव पिता मुकेश श्रीवास्तव उम्र 23 साल निवासी श्रीराम नगर न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
03. मुकेश श्रीवास्तव पिता स्व. प्रेमलाल श्रीवास्तव उम्र 47 साल निवासी 65 घर, श्रीराम नगर न्यु चंगोराभाठा थाना डीडी नगर रायपुर।
- Kya Hai: ब्रूस विलिस और क्यों ट्रेंड कर रहा है, जानिए
- Success Story : 10वीं में हुए फेल छोड़ना चाहा पढ़ाई, पिता ने दी ऐसी सलाह UPSC क्वालीफाई कर गये
- CG बिग ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड, SDOP को नोटिस जारी
- Spider-Man बनने कि शिद्दत में कटवाया मकड़ियों से जानबूझकर और नहीं बना तो आखिरकार लिया मरकरी का इंजेक्शन, जानें फिर क्या हुआ
- CG: कॉलेज में प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं लागू होगा यह सिस्टम….