34.2 C
Raipur
May 31, 2023, 5:01 am
- Advertisement -

सक्ती : “सुकून” किसानों के लिए राहत भरी ख़बर, कल से छोड़ा जाएगा नहरों में पानी

सक्ती : सक्ती जिला के लिए एक राहत भरी ख़बर आ रही है कि कल से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा जिससे किसानों को राहत साथ ही जिले का जल स्तर भी बढ़ेगा ।

नीचे जा चुका है जल का स्तर, मिलेगी राहत ज्ञात हो कि कुछ हफ्ते पहले से क्षेत्र का जल स्तर बहुत नीचे चला गया था जिससे पानी की कमी महसूस होने लगी थी पर अब कल से जिले में गिरते जल स्तर उत्पन्न जल संकट से सक्ती ,मालखरौदा, डभरा व जैजैपुर के रहने वाले तमाम लोगो को राहत मिलने जा रही है, बोराई नदी तथा सोन नदी में कल दिनांक 06 मार्च से नहर से पानी छोड़ा जाएगा जिससे जिले के अंर्तगत आने वाले उक्त चारो ब्लॉक के किसानों तथा रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा निस्तारी की समस्या से राहत मिलेगी तथा बहुत से किसान सब्जी , गेहूं , रागी, एवम अन्य प्रकार के फसलों की खेती कर रहे हैं,जिन्हे पानी की नितांत आवश्यकता है ।
ऐसे में उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी तथा जल स्तर को यथावत बनाए रखने में मदद मिलेगी ।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: