आरक्षक पति के खिलाफ बयान देने पहुंची पत्नी, तो पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर महिला को भगाया बाहर,जाने पुरा मामला

Advertisement

पति के खिलाफ की गई शिकायत में बयान देने पहुंची महिला और उसकी मां को पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायक महिला थाना प्रभारी से की है।

जानकारी के मुताबिक, रसीलपुर गांव निवासी अंजलि सेमिल की 9 महीने पहले ही शादी हुई है। अंजलि का पति पुलिस में आरक्षक है। वह उसे अपने साथ नहीं रखता। पीड़िता ने अपने पति पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि परिवार को धोखे में रखकर शादी की है।

इसकी शिकायत में बयान देने पहुंची पीड़िता और उसके परिवार को थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। मामला वापस करने के लिए उसके साथी दो पुलिसकर्मियों ने धमकी दी। बताया गया कि शिकायत को लेकर कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब उसे कैसे न्याय मिलेगा, यह उसके समझ नहीं आ रहा है। इसलिए अब पीड़िता वरिष्ठ अधिकारियों से भी मामले की शिकायत करेगी, ताकि कार्रवाई हो सकें।