पति के खिलाफ की गई शिकायत में बयान देने पहुंची महिला और उसकी मां को पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायक महिला थाना प्रभारी से की है।
जानकारी के मुताबिक, रसीलपुर गांव निवासी अंजलि सेमिल की 9 महीने पहले ही शादी हुई है। अंजलि का पति पुलिस में आरक्षक है। वह उसे अपने साथ नहीं रखता। पीड़िता ने अपने पति पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि परिवार को धोखे में रखकर शादी की है।
इसकी शिकायत में बयान देने पहुंची पीड़िता और उसके परिवार को थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। मामला वापस करने के लिए उसके साथी दो पुलिसकर्मियों ने धमकी दी। बताया गया कि शिकायत को लेकर कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब उसे कैसे न्याय मिलेगा, यह उसके समझ नहीं आ रहा है। इसलिए अब पीड़िता वरिष्ठ अधिकारियों से भी मामले की शिकायत करेगी, ताकि कार्रवाई हो सकें।
- Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी फुल करा लें, फिर न कहना बताया नहीं- इस दिन रहेगा पेट्रोल पंप बंद
- breaking: कई निरीक्षक बने DSP, आदेश जारी
- CG Breaking: किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गए 1895 रुपए, तीसरी क़िस्त जारी
- CG Achar sanhita: प्रदेश में इस तारीख से आचार संहिता लगने के संकेत….
- CG Vidhansabha Ticket: प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है टिकट, चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज