राजधानी में एक महिला से क्लिक फार्म टास्क पूरा करने के नाम पर चार लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई.
lucknow news: पीड़िता नौकरी के लिए ऑनलाइन खोज कर रही थी.
इसी दौरान उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक क्लिक फार्म की प्रतिनिधि बताया. उसने पीड़िता से कहा कि वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी मुहैया कराकर अपना पंजीकरण कराए और शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करे.
उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे. महिला को 40 वीडियो लाइक करने पर 4 हजार रुपए मिले. बाद में, उसे कुछ निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे बेहतर रिटर्न मिलेगा.
आरोपी ने उससे एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 12 अलग-अलग लेनदेन में 4.21 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. उसे 40 कार्य दिए गए और बताया गया कि उसके खाते में 520 यूएसटीडी (बिटकॉइन) थे. बाद में महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.
- CG ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षक की घर घुसकर हत्या, पड़ोसियों ने की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत….
- Indian Cricketer Retirement: धोनी के रिटायरमेंट नहीं लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘हम इससे…
- What is today special Day: जानिए आज कौन सा राष्ट्रीय दिवस है और आज 31 मई को ही क्यों मनाया जाता है
- केवल 75 रुपये में मिल रहा है Jio Sim Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और एसएमएस, जानिए Day Validity
- CG स्वास्थ्य विभाग जॉब: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतने पदों पर निकली सीधी भर्ती, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन