Online Fraud : राजधानी मे महिला ने पैसे कमाने के लालच में गवाए लाखों रूपए , ऐसे बनी ठगी का शिकार

Advertisement

राजधानी में एक महिला से क्लिक फार्म टास्क पूरा करने के नाम पर चार लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई.

lucknow news: पीड़िता नौकरी के लिए ऑनलाइन खोज कर रही थी.

इसी दौरान उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक क्लिक फार्म की प्रतिनिधि बताया. उसने पीड़िता से कहा कि वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी मुहैया कराकर अपना पंजीकरण कराए और शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करे.

उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे. महिला को 40 वीडियो लाइक करने पर 4 हजार रुपए मिले. बाद में, उसे कुछ निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे बेहतर रिटर्न मिलेगा.

आरोपी ने उससे एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 12 अलग-अलग लेनदेन में 4.21 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. उसे 40 कार्य दिए गए और बताया गया कि उसके खाते में 520 यूएसटीडी (बिटकॉइन) थे. बाद में महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.

Updated: April 9, 2023 — 2:31 pm