41.1 C
Raipur
May 31, 2023, 3:04 pm
- Advertisement -

RAIPUR AUTO EXPO 2023: रायपुर मे दोपहिया व चारपहिया वाहन खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही 50 प्रतिशत तक की छुट

RAIPUR AUTO EXPO 2023: दोपहिया व चारपहिया खरीदने का मन बना रहे लोगों को अब साइंस कालेज मैदान में चल रहे आटो एक्सपो में 18 अप्रैल तक रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का फायदा मिलेगा।

रायपुर आटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन(राडा) द्वारा आयोजित इस एक्सपो को 18 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है। आटो एक्सपो में प्रदेश के किसी भी जगह से आकर ग्राहक वाहन खरीदी कर आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट का लाभ ले सकते हैं।

साथ ही छत्तीसगढ़ का कोई भी आटोमोबाइल डीलर साइंस कालेज के आटो एक्सपो में आकर स्टाल लगा सकता है और ग्राहक राज्य के किसी भी जगह, किसी भी फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस करवाकर आटो एक्सपो में वाहन खरीद सकता है।

रायपुर आटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग, सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि इस बार का आटो एक्सपो एक स्वर्णिम अवसर लेकर आया है, वाहन खरीदने वालों के लिए जब उन्हें वाहनों के रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट मिल रही है। इस छूट से वाहनों के मूल्य पर दोपहिया में लगभग चार प्रतिशत और चार पहिया में 4.5 से 5 प्रतिशत तक का फायदा ग्राहक को मिल रहा है। एक्सपो में नए माडलों की लांचिंग भी की गई है।

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: