35.1 C
Raipur
May 30, 2023, 10:07 pm
- Advertisement -

सक्ती : जिला युवा कांग्रेस सक्ती के नेतृत्व में कचहरी चौक में नरेंद्र मोदी और ईडी का हुआ पुतला दहन

सक्ती: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशन पर आज सक्ती जिले के कचहरी चौक में ज़िला युवा कांग्रेस सक्ती द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवर्तन निदेशालय(ED) का पुतला दहन किया गया।

गौरतलब है कि ईडी द्वारा कांग्रेस महाअधिवेशन से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और विधायको के यहाँ छापे मार कार्यवाही की गई है,कांग्रेस का आरोप है की जिस तरह आज पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के सफलता के बाद बीजेपी पूरी तरह घबरा गया है और अब कांग्रेस महाअधिवेसन का आगाज़ कांग्रेस के एक के बाद एक सफ़लता को बीजेपी पचा नहीं पा रहा, और बीजेपी सरकार पूर्वाग्रह से इस कदर ग्रसित हो गया है की उसे आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनते हुए नजर आ रहा है। इसलिए बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाना चाहती है और पक्षपात करते हुए सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए लोगो पर कार्यवाही कर आ रहा है।

जिसके विरोध में सक्ति जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू के नेतृव में सक्ति के कचहरी चौक में नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन किया गया इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से जांजगीर चाम्पा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन, गुलाबुद्दीन खान,राइस किंग खूंटे, रश्मि गबेल, शिशिर, टेकचंद चंद्रा ,द्वेवदी , मनीष राठौर, नरेश राठौर,निखिल राठौर, रज्जाक खान, उमेश राठौर, सुषमा दादू जयसवाल,गिरधर जयसवाल, पिंटू ठाकुर, महबूब खान, बलराम चंद्रा ,रूपनारायण साहू, कुशल कश्यप, नन्द किशोर चंद्रा,बिसाहू चंद्रा, राजेश लहरे, अमर सिंह बनाफर,सुरेंद्र भार्गव,भोजराम,हरवंश,कुसुमलता अजगळे,रीना तिवारी,पंकज यादव,शिवम हरवंश,अनिल चंद्रा,सतीश नेताम ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस मालखरौदा,महेश ,महेंद्र कर्ष,रामेश्वर वैष्णव, बिक्कू साहू, राजू साहू,दीपक साहू, इंगलेश कुमार जाटवर, प्रदीप कुमार पटेल,आजम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए

- Advertisement -

Latest Articles

%d bloggers like this: